HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Big Breaking कटनी जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में लगी आग, बड़ी अनहोनी टली, कलेक्टर-SP पहुंचे

Big Breaking कटनी जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में लगी आग, बड़ी अनहोनी टली, कलेक्टर-SP पहुंचे

Big Breaking कटनी जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में आग लगने से हडकंप मच गया। हालांकि आनन फानन यहां से सभी को सुरक्षित बाहर कर लिया गया। बड़ी अनहोनी टल गई । खबर लगते ही जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद तथा पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन भी अस्पताल पहुंचे। यहां अधिकारी द्वय ने पूरा वार्ड देखा। प्रथम दृष्टया शाटसर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।

Big Breaking कटनी जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में लगी आग, बड़ी अनहोनी टली, कलेक्टर-SP पहुंचे

Big Breaking कटनी जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में लगी आग, बड़ी अनहोनी टली, कलेक्टर-SP पहुंचे

जानकारी के मुताबिक आज रात कटनी जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में अचानक आग लगने से पता तब लगा जब वार्ड में धुंआ फैल गया।

Big Breaking कटनी जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में लगी आग, बड़ी अनहोनी टली, कलेक्टर-SP पहुंचे

महिलाओं का दम घुटने लगा। यहां मरीज तथा उनके परिजनों में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नही चल पा रहा । आग लगने से भर्ती प्रसूता ओर नवजात को लेकर परिजन बाहर भागे। यहां अभी भी दहशत का माहौल है मौके पर अग्निशामक वाहन, पुलिस मौजूद है।

Big Breaking कटनी जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में लगी आग, बड़ी अनहोनी टली, कलेक्टर-SP पहुंचे

आपको बता दें कि कटनी जिला अस्पताल में अक्सर अव्यवस्था की तश्वीरें सामने आती रहती हैं। कुछ दिन पहले मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। बच्चा चोरी और तो और एक नवजात का शव यहां से बरामद हुआ। अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी की खबरें भी छायी रहती हैं पर आज की घटना काफी गम्भीर है यह अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही दर्शाता है।

news updating..

Show More
Back to top button