बिलहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जलासुर जंगल में जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल सहित नकदी जब्त

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देश पर जिलेभर में जुआ–सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलहरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने जलासुर तालाब के पास जंगल में दबिश देकर 7 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया तथा थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
*जब्ती एवं बरामद सामग्री*
नकद राशि ₹7,450
52 ताश पत्तों का फड़
3 मोटरसाइकिल, कुल कीमत लगभग ₹2.25 लाख
आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
पुलिस के अनुसार, ग्राम जलासुर तालाब के समीप कुछ व्यक्ति रुपये–पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।








