HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Katni-Jabalpur के Rail यात्रियों को बड़ी राहत: रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन का संचालन बढ़ाया गया

Katni Jabalpur के यात्रियों को बड़ी राहत: रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन का संचालन बढ़ाया गया

Katni-Jabalpur के यात्रियों को बड़ी राहत की खबर रेलवे से मिली है। रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन का संचालन बढ़ाया गया है।

Rani Kamalapati Agartala Special Train Schedule & Route …indian railway

रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विस्तारित अवधी के पूर्व गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनांक 29.09.2022 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनांक 02.10.2022 तक अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

Rani Kamalapati Agartala Special Train Schedule & Route …indian railway

मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को आगामी दिनांक 30.03.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को आगामी दिनांक 02.04.2023 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इस रेलगाडी के 26-26 फेरे बढ़ाए गए है।

गाड़ी की समय सारणी

गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.10.2022 से आगामी 30.03.2023 तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 15:30 बजे प्रस्थान कर, होशंगाबाद 16:28 बजे, इटारसी 17:05 बजे, पिपरिया 18:13 बजे, गाडरवारा 19:13 बजे, नरसिंहपुर 19:43 बजे, जबलपुर 21:15 बजे, कटनी 21:50 बजे, मैहर 23:46 बजे , अगले दिन सतना 00:05 बजे और तीसरे दिन 19:55 बजे अगरतला स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.10.2022 से आगामी 02.04.2023 तक प्रति रविवार को अगरतला स्टेशन से 15:00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन सतना 08:05 बजे, मैहर 08:35 बजे, कटनी 09:20 बजे, जबलपुर 10:40 बजे, नरसिंहपुर 11:58 बजे, गाडरवारा 12:30 बजे, पिपरिया 13:05 बजे, इटारसी 14:40 बजे, होशंगाबाद 15:08 बजे और 16:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल के पाटलिपुत्र स्टेशन के समय-सारणी में दिनांक 06.10.2022 से संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल पाटलिपुत्र स्टेशन पर 10.00 बजे पहुँचकर, 10.10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, गोहाटी, चापरमुख, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मानगर, कुमारघाट, अम्बासा एवं टेलियामुरा स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button