HOME

कटनी : भाजपा की विश्वासघात कि सरकार को उखाड़ फेकेंगे कमलनाथ की विकास की सरकार-विक्रम खंपरिया।

कमलनाथ  की 15 महीने की सरकार से हिसाब मांगने वाले शिवराज जी से जनता मांग रही 195 महीने की सरकार का हिसाब
भाजपा की तथाकथित ‘विकास यात्रा’ को मध्य प्रदेश की जनता ने ‘निकास यात्रा’ बना दिया है।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया,करण सिंह चौहान अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण वरिष्ठ कांग्रेस नेतामध्य प्रदेश के इतिहास में इससे ज्यादा असफल और धिक्कार पाने वाली यात्रा और कोई नहीं रही। कोई जिला ऐसा नहीं रहा, जहां भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा का जनता ने विरोध नहीं किया हो।

कहीं यात्रा को काले झंडे दिखाए गए, कहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही भ्रष्टाचार की शिकायत की, कहीं पर अश्लील नृत्य कराके भीड़ जुटाने की कोशिश की गई, जगह-जगह जनता शिकायत कर रही है, बिजली नहीं है, पानी नहीं है, प्रधानमंत्री आवास का पैसा नहीं आया है, फसल बीमा नहीं मिला है, किसानों की हालत खराब है। सीधी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जब लोगों ने अपनी समस्या सुनाई तो उन पर लाठीचार्ज किया गया। उज्जैन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिल्ली से आई एक महिला पत्रकार के साथ अत्यंत अशोभनीय व्यवहार किया गया ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूरी भारतीय जनता पार्टी से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं।
1. 18 साल की भाजपा सरकार / 215 महीने की भाजपा सरकार / 195 महीने से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री जनता को हिसाब नहीं दे रहे हैं?
2.हिसाब तब देते, जब कोई कार्य बताने लायक होता ?
3.विकास यात्रा को जनता ने भाजपा की निकास यात्रा बना दिया है ?
4. 18 साल का हिसाब नहीं दे रहे हैं, जबकि कमलनाथ जी खुले मंच से चुनौती दे रहे हैं कि “शिवराज जी मंच पर खड़े हो जाईये, आप अपने 18 साल का हिसाब दीजिए, मैं अपने 15 महीने का हिसाब दूंगा” ?
5. शिवराज जी रोज प्रश्न पूछने की नौटंकी कर रहे हैं। सरकार को जबाव देना चाहिए, पर विपक्ष से सवाल कर जनता के साथ मजाक कर रहे हैं ?
6. 2018 में जनता का वोट 5 साल के लिए था, सरकार भाजपा ने गिराई, कांग्रेस के शेष वचन पूरे करने की जिम्मेदारी भाजपा की है। यदि कोई वचन छूट गया है, तो इन्होंने 3 साल में भाजपा ने पूरा क्यों नहीं किया है? किसान कर्जमाफी क्यों बंद की ? सामाजिक सुरक्षा पेंशन 01 हजार क्यों नहीं की ? गौ-शाला निर्माण क्यों बंद किया100 रूपये में 100 यूनिट बिजली क्यों बंद की ?

7. भाजपा को 18 साल का वचन पूरे क्यों नहीं किये हिसाब देना चाहिए और सरकार चुराने के बाद कांग्रेस के इसका भी जबाव देना चाहिए । –
8.ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री है जो घोषणा मशीन, झूठ बोलने की मशीन, घोटाले की मशीन, भ्रष्टाचार की मशीन, जनता को गुमराह करने की मशीन है।
प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है :- किसानों का सत्यानाश, युवाओं का सत्यानाश, निवेश का सत्यानाश, उद्योग एवं व्यापार का सत्यानाश, गौ-वंश का सत्यानाश,
9.नर्मदा का सत्यानाश, नदियों का सत्यानाश, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का सत्यानाश ।
10. मध्यप्रदेश को घोटाला प्रदेश बना दिया गया है :- 150 से अधिक घोटाले हो चुके हैं। अजन्मे बच्चे के साथ- आयुष्मान घोटाला / जन्मे बच्चे के साथ- पोषण आहार घोटाला/ स्कूली बच्चों के साथ – छात्रवृत्ति घोटाला, यूनिफार्म घोटाला/ युवाओं के साथव्यापम घोटाला / भर्ती घोटाला / भगवान के साथ घोटाला- महाकाल लोक घोटाला, सिंहस्थ घोटाला/ आमजन के साथ घोटाला- बिजली घोटाला, पेंशन घोटाला / महिलाओं के साथ घोटाला- कन्यादान योजना टेंडर घोटाला, पोषण आहार घोटाला / जन-जन के साथ घोटाला – स्वास्थ्य घोटाला, बिजली घोटाला, राशन घोटाला, कोरोना घोटाला/ नर्मदा के साथ घोटाला- वृक्षारोपण घोटाला, नर्मदा परिक्रमा घोटाला / किसानों के साथ घोटाला- खाद-बीज और यूरिया घोटाला, भावान्तर घोटाला, बलराम तालाब घोटाला / मजदूरों के साथ- मनरेगा घोटाला / निर्माण में घोटाला कारम डेम घोटाला, नल-जल योजना घोटाला, स्मार्ट सिटी घोटाला ।
11. भाजपा सरकार की असफलताएं :

1. शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश फिसड्डी।
2. स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश फिसड्डी ।
निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश फिसड्डी – 33 लाख करोड़ की
3.घोषणा-कहां है निवेश ।उद्योग-धंधे के क्षेत्र में मध्यप्रदेश फिसड्डी ।
4.रोजगार देने के क्षेत्र में मध्यप्रदेश फिसड्डी- 30 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार |
5.महिला और बाल स्वास्थ्य में फिसड्डी- 10 लाख कुपोषित बच्चे।
6.महिला अपराध, बाल अपराध, आदिवासी अपराध में सबसे ऊपर।
7.मध्य प्रदेश की जनता चाहती है शिवराज सिंह चौहान इन सारे सवालों का जवाब दें। अभी बताएं कि मध्य प्रदेश में किसान डिफाल्टर क्यों हो रहे हैं, मध्य प्रदेश की सरकार इतने ज्यादा कर्ज क्यों ले रही है, प्रदेश में हर जगह हड़ताल और धरना प्रदर्शन क्यों हो रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप प्रदेश महासचिव प्रियदर्शन गौड़,राकेश जैन,संगठन मंत्री अरुण कनौजिया उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button