HOME

परीक्षण शिविर में निःशक्तों को मिले शत प्रतिशत लाभ: मनीष पाठक

कटनी/ निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नगरपालिक निगम कटनी प्रांगण में जनपद पंचायत कटनी एवं नगर पालिक निगम कटनी का सम्मिलित निःशक्त परीक्षण शिविर का निरीक्षण किया । परीक्षण शिविर में कृत्रिम अंग निर्माण सेंटर के विशेषज्ञ द्वारा प्रत्येक निःशक्तजन का परीक्षण कर उनके काम आने वाले उपकरणों का आकलन करेंगे। शिविर में चयनित निःशक्तजन को उनके काम आने वाले उपकरणों का निःशुल्क वितरण आगामी आयोजित होने वाले शिविर में किया जाएगा।

परीक्षण शिविर में निःशक्तों से चार्च कर महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें निरीक्षण के दौरान शिविर में उपस्थित निःशक्तजनों से विस्तृत चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी स्थल पर उपस्थित योजना प्रभारी श्री रवि शंकर पाण्डेय को समस्याओं से अवगत कराते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया

निगमाघ्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि,किसी भी संवर्ग के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगताधारी व्यक्ति को शासन की संचालित सुविधाओं का लाभ दिये जाने के लिए सर्वप्रथम दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने के लिए जिले में जिला मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया हैं। जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रत्येक माह के निर्धारित दिवसों में निःशक्तों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किया जाता है साथ ही समय समय पर परीक्षण शिविर के माध्यम से भी निःशक्तता परीक्षण उपरांत प्रमाण पत्र जारी किए जाते है । दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर शासन द्वारा संचालित दिव्यांगो हेतु महत्वपूर्ण योजनाए संचालित है,निर्धारित निःशक्तता के आधार पर योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।

शिविर में जारी निःशक्त प्रमाण पत्र वितरित किए

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें परीक्षण शिविर में जारी निःशक्त प्रमाण पत्र संबंधितों को वितरित करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही योजना शाखा के संबंधित कर्मचारी से संबंधित निःशक्तों से नियमानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कराकर उन्हे शासन की योजना का लाभ दिलाने की बात कही ।

इस दौरान पार्षद  ओम प्रकास बल्ली सोनी,ऍम आई सी सदस्य  शशिकांत तिवारी  प्रभा गुप्ता, सरला मिश्रा ,उपायुक्त  पवन कुमार अहिरवार,सहा.राजस्व अधिकारी  जागेश्वर पाठक,योजना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय,योजना लिपिक सुनील जार की उपस्थिति रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button