Anuppur Train Accident : कटनी आ रही कोयला से भरी मालगाड़ी बेपटरी, कोतमा यार्ड के पास दुर्घटना

Anuppur Train Accident: कोयला से भरी मालगाड़ी बेपटरी, कोतमा यार्ड के पास दुर्घटना

Anuppur Train Accident छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से कोयला लेकर मध्य प्रदेश के कटनी जा रही एक मालगाड़ी के चार डिब्‍बे के पहिए पटरी से उतर गए। यह रेल घटना कोतमा रेलवे स्टेशन यार्ड की है। रेलवे के दुर्घटना राहत टीम घटनास्थल पहुंच गई है और राहत कार्य शुरू कर दिया है।

जानकारी अनुसार बुधवार की रात कोतमा से अनूपपुर जाने वाली अप लाइन में करीब 8:40 बजे कोयला से भरी मालगाड़ी बेपटरी हो गई। बताया गया है कि मालगाड़ी जब कोतमा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ रही थी तो यार्ड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी छोड़ दिए। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन की रेल लाइन करीब 200 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गई। पहिए काफी दूर तक घिसटते चले गए। इस घटना के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। मनेंद्रगढ़, शहडोल और अनूपपुर की टीमें घटनास्थल पहुंच गई हैं। हालांकि रेल आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है डाउन लाइन से गाडि़यां चलाई जा रही हैं। यहां कालरी खदान होने की वजह से इस मार्ग में अधिकतर मालगाड़ियां चलती हैं।

Exit mobile version