HOME

शातिर बदमाश चढ़े रेल पुलिस के हत्थे, 3 लाख के मोबाइल व लैपटॉप जप्त

कटनी। ट्रेनों में यात्रियों के समान की चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकडऩे में रेल पुलिस को सफलता मिली है। रेल पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से लगभग 3 लाख रूपए कीमती कई मोबाइल व लैपटॉप बरामद किए गए हैं।

जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा बहाने ने बताया कि बीती एक अप्रैल को कटनी स्टेशन की पेट्रोलिंग के दौरान स्टाफ को दो संदिग्ध व्यक्ति आकाश मलिक पिता बब्बू मलिक उम्र 25 वर्ष निवासी शंकर टाकीज सराय मोहल्ला थाना कोतवाली जिला कटनी तथा दूसरे ने अपना नाम मंजा सिंह राजपूत पिता मुन्ना सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी न्यू बस स्टैण्ड सूर्या होटल के पीछे गली नं-13 थाना कुठला जिला कटनी मिले। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों कटनी साउथ, कटनी मुड़वारा व कटनी स्टेशन के आऊटर में धीमी होने वाली ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल, लैपटाप सहित अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया।

दोनों से पूछताछ के बाद लगभग 3 लाख रूपए कीमती मोबाइल फोन व लैपटॉप बरामद किए गए हैं।

रेल पुलिस अधीक्षक सुश्री शिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, उपपुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को, सारिका पांडे के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा बहाने, सहायक उपनिरीक्षक रघुवर झारिया, सेवक राम सैयाम, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, राघवेन्द्र शर्मा, आरक्षक अनुज कुमार, प्रवीण तिवारी, सरफराज खान की अहम भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Back to top button