HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Accident: हाईवा और कार की भीषण भिड़ंत, युवक की मौके पर मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

कटनी। कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के और की मोड़ के पास मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात एक कार और हाईवे की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन घायल हो गई है घायल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। हादसा इतना भीषण था कि कार चालक युवक के पेट में स्टेरिंग घुस गई थी जबकि युवक के की बहन का हाथ फैक्चर हो गया है क्रेन से कटकर युवक का शव कार से बाहर निकल गया है। पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी अंकुर जयसवाल पिता अजय जयसवाल 36 साल निवासी हीरा गंज अपनी बहन तवसी पिता अजय जयसवाल 25 के साथ मझगवां क्षेत्र स्थित ढाबे से खाना पार्सल करवाकर कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सुर्खी डेम के मोड़ के पास सामने से आ रहे रेत से भरे हाइवा से कार टकरा गई। हादसे में अंकुर जयसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बहन घायल हो गई। घायल युवती को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Show More
Back to top button