Election NewsHOMEUttarPradeshजरा हट केराष्ट्रीय

Aachar sanhita New Rule in UP: चुनाव आयोग की 100 ग्राम जलेबी 16 रुपये की, समोसा के साथ बनारसी लौंगलता के लिए जानिए मजेदार नियम

Aachar sanhita New Rule in UP चुनाव आयोग ने इसके लिए कचौड़ी जलेबी से लेके गुलाब जामुन, रस माधुरी आदि के दाम तय कर दिए हैं।

Aachar sanhita New Rule in UP  विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की ओर से बनारसी खानपान में खर्च होंगे। चुनाव आयोग ने इसके लिए कचौड़ी जलेबी से लेके गुलाब जामुन, रस माधुरी आदि के दाम तय कर दिए हैं। इसमें छह कचौड़ी, एक पीस मिठाई व सब्जी पर 50 रुपये खर्च करने होंगे। 100 ग्राम जलेबी की कीमत अलग से 16 रुपये देने होंगे। यह रेट आयोग ने देश स्तर पर बाजार के आंकलन के बाद मूल्य तय किया है।

 

Aachar sanhita New Rule in UP

नामांकन से पूर्व के सभी खर्च पार्टी के खाते में तो नामांकन के बाद प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेंगे। पार्टी प्रत्याशी को साधारण चाय की कीमत छह रुपये तो स्पेशल की कीमत 10 रुपये अपने व्यय लेखा रजिस्टर में अंकित करने होंगे। कुछ इसी प्रकार छोटे कप की काफी 12 रुपये, बड़े कप के लिए 20 रुपये दर्ज करने होंगे। समोसा की कीमत सात रुपये दिखाने होंगे।

सोहाल प्रति पीस पांच रुपये, ब्रेड पकौड़ा 10 रुपये, छोला समोसा प्रति प्लेट 20 रुपये, टिक्की प्रति प्लेट 25 रुपये दर्शाने होंगे। अधिकारियों के अनुसार अलग अलग शहरों से आयोग ने जायकों की कीमतों का आंकड़ा हासिल करने के बाद ही रिपोर्ट जारी किया है। बनारसी मलइयो, ठंडई और लस्सी का दाम सूची में नहीं है।

Aachar sanhita New Rule in UP चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित दर
  • – गुलाब जामुन – 15 रुपये प्रति पीस
  • – बर्फी- 10 रुपये प्रति पीस
  • – कटलेट प्रति पीस- 15 रुपये
  • – नमकीन प्रति प्लेट- 10 रुपये
  • – लौंगलता- 15 रुपये प्रति पीस
  • – जूस एक पाव -25 रुपये
  • – दूध प्रति पैकेट आधा किलो- 29 रुपये
  • – राजभोग, रसमलाई- 24 रुपये प्रति पीस
  • – पानी प्रति बोतल एक लीटर- 20 रुपये
Show More

Related Articles

Back to top button