HOMEMADHYAPRADESH

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़ा हादसा, करंट से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Chhatarpur Crime News: छतरपुर, । छतरपुर जिले के महुआ झाला इलाके में टैंक खाेलने के लिए पानी की टंकी में उतरे युवक काे करंट लग गया। परिवार के सदस्याें ने जब उसे करंट के कारण तड़पते हुए देखा ताे बचाने के लिए दाैड़ पड़े। युवक काे बचाने के प्रयास में युवक सहित परिवार के छह सदस्याें की करंट लगने से माैत हाे गई। जबकि दाे लाेग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि शवाें काे पीएम के लिए डेडहाउस पहुंचा दिया गया है। उधर एक ही परिवार के छह लाेगाें की माैत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

महुआ झाला निवासी लक्ष्मण अहिरवार के यहां पानी का टैंक बना हुआ था। टैंक में अंधेरा रहता था, इसलिए पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी। जिससे की पानी निकालने में काेई दिक्कत नहीं आए। सुबह आठ बजे जब परिवार का एक युवक पानी निकालने के लिए टैंक खाेलने का प्रयास कर रहा था कि तभी उसे करंट लग गया। परिवार के सदस्याें ने जब युवक काे करंट से तड़पते देखा ताे उन्हाेंने युवक काे पकड़कर खींचने का प्रयास किया, जिससे बाकी सदस्य भी करंट की चपेट में आ गए।

Show More
Back to top button