हैंडसम लुक वाले इस घोड़े ने इंटरनेट पर मचा दी लाइक्स की झड़ी

हैंडसम लुक वाले इस घोड़े ने इंटरनेट पर मचा दी लाइक्स की झड़ी

अमेरिका। पीछे से देखने पर वह साधारण घोड़ा मालूम पड़ता है लेकिन जैसे ही वह पलटता है, आप बेशक उसके प्रति प्‍यार में पड़ जाएंगे।

अमेरिका में एक ऐसा घोड़ा है जिसे दुनिया के सबसे खूबसूरत घोड़े का तमगा दिया जा सकता है।

हैंडसम लुक वाले इस घोड़े ने इंटरनेट पर मचा दी लाइक्स की झड़ी

मिलिये फ्रेडरिक नाम के इस हैंडसम घोड़े से जिसकी खूबसूरती सांसें थाम देती हैं।

उसके मालिक ने बताया कि फ्रेडरिक दुनिया के सबसे फोटोग्राफिक फ्रिसियन घोड़ों में से एक है।

हैंडसम लुक वाले इस घोड़े ने इंटरनेट पर मचा दी लाइक्स की झड़ी

बेहतरीन फोटोग्राफर कैली मैथरली ने फ्रेडरिक के शानदार फोटोग्राफ्स लिये हैं, जिन्‍हें अब पूरी दुनिया में देखा और सराहा जा रहा है।

फेसबुक पर बनाए गए उसके फेन पेज पर अभी तक 26 हज़ार से अधिक लाइक्‍स आ चुके हैं।
उसके मदमाते रूप ने इंटरनेट की दुनिया में लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है।
इस घोड़े को लेब्राडोर इन हूव्‍स भी कह जाता जाता है।
हालांकि वह ओर्जेक में रहता है लेकिन बुक इवेंट्स और शो में शामिल होने के लिए वह अक्‍सर दुनिया भर की यात्रा करता है।

Leave a Comment