HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जिला सत्र न्यायालय परिसर में हुआ सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन

जिला कटनी/ समाजसेवी सोनू दुबे के सौजन्य से जिला सत्र न्यायालय परिसर स्थित प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर परिसर मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम आप हम सब के आपसी सौहार्दपूर्ण,धार्मिक आस्था एंव सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उक्त आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अधिवक्ताओ और बड़े-बुजूर्गो की गरिमामय उपस्थित मे विधिवत अंजनी के लाला के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर आत्मीय भव्य सुंदर काण्ड पाठ कर आरती की गई तत्पश्चात विशाल भंडारे का प्रारंभ हुआ. इस पुनीत पावन अवसर पर विशेष धार्मिक मधुर वातावरण मे संपन्न हुए इस कार्यक्रम मे श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला सभी सम्मानित बड़े-बुजूर्ग सहित सम्मानित अधिवक्तागण एक दूसरे को जय श्रीराम भक्त हनुमान की जयकारे लगाते हुए मीठी मीठी खीर प्रसाद ग्रहण की और आगे भी ऐसे ही अदभुत वातावरण में कार्यक्रम संपन्न होते रहे अपेक्षा की।

कार्यक्रम मे जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष संतु परौहा.कोषाध्यक्ष निर्मल दुबे कार्यकारिणी सदस्य मांडवी पाण्डेय. सीनियर अधिवक्ता एस डी चतुर्वेदी ,अधिवक्ता सुदेश कुमार. पांडेय जे पी जालौना, अधिवक्ता प्रमोद मिश्रा,अधिवक्ता अनुज तिवारी,अधिवक्ता मनीष शुक्ला,अधिवक्ता सनत शुक्ला अधिवक्ता शिंवम गर्ग,मातृशक्ति अधिवक्ता अंजूलता परौहा,अधिवक्ता रीनू पटेल,अधिवक्ता गुड़िया धंनवती,सीनियर अधिवक्ता डी पी दुबे,शिवमं पांडेय .सहित अन्य सम्मानित अधिवक्ताओ की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Show More
Back to top button