HOMEKATNI

बाबा हरिदास जी के बंगले में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ भागवत कथा श्रवण मात्र से ही जीव भव से पार हो सकता है :-श्री मुरारीदास

 

रीठी। ग्राम पंचायत खम्हरिया नं.1 तह. रीठी अंतर्गत पूज्य बाबा हरिदास जी के बंगले में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन समस्त यादव समाज के द्वारा के द्वारा किया गया। जिसमें सर्वप्रथम ग्राम के प्रमुख देवी देवताओं के पूजन के साथ विशाल कलश यात्रा के साथ शुरुआत की गई। सभी ग्रामवासियों ने बड़े हर्ष के साथ बैंड बाजे की धुन में श्री सीताराम नाम संकीर्तन के साथ कथा व्यास श्री श्री 1008 श्री मुरारीदास जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन) की उपस्थिति में अगवानी की गई। कथा व्यास जी ने पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। अधिक मास में इसके श्रवण का महत्व है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है। इस अवसर पर बाबा हरिदास जी के पंडा श्री कोमल प्रसाद यादव श्री इंद्र कुमार यादव श्री मारू लाल यादव, श्री अमृत लाल यादव, श्री रामभगत यादव, गजराज यादव, प्रहलाद यादव, विशाली यादव, भगवत यादव, बिरजू यादव, कमलेश यादव, निर्भय यादव, रामदास यादव, त्रिलोक यादव, ज्ञानचंद यादव, गर्जन यादव, शरद यादव, लखन यादव, कन्हैया यादव, अजय यादव, लवकुश यादव आदि की उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button