
कटनी /बंगला टोला क्षेत्र में कुल्हाड़ी, लाठी व डंडों से हुए खूनी संघर्ष के मामले में कुठला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। घटना 14 दिसंबर की रात की है, जब लूसन निषाद एवं उनकी पत्नी के साथ आरोपियों ने मारपीट कर जानलेवा हमला किया। बीच-बचाव में पहुंचे परिजनों पर भी आरोपियों ने हमला किया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
- पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर 7 आरोपियों एवं 3 नाबालिग अपचारियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल्हाड़ी, लाठी व डंडे जप्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।








