कटनी। कोतवाली पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक सराफा कारोबारी और एक प्राइवेट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर ने मिलकर करीब आधा करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे इस पूरे नेटवर्क के और भी राज खुलने की उम्मीद है।
शिकायत से शुरू हुई जांच
कटनी के सराफा बाजार निवासी अरुण कुमार गोयनका (63 वर्ष) ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि उनके बैंक खाते में 4 लाख रुपये का होल्ड लग गया है, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। सायबर सेल द्वारा जांच करने पर पता चला कि खाते पर होल्ड रितिक कुमार पटेल नामक व्यक्ति द्वारा लगाया गया है।
खुली परतें — सोने के सौदे में छिपा था खेल
जांच में सामने आया कि संगीता ज्वेलर्स के संचालक रवि पाहूजा ने रितिक पटेल को करीब 457 ग्राम शुद्ध सोना (मूल्य ₹51.80 लाख) दिया था। पूछताछ में रवि पाहूजा ने बताया कि वह रवि रावलानी, जो फिनो बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर है, के कहने पर यह लेन-देन कर रहा था।
6% कमीशन का लालच बना ठगी का जरिया
रवि रावलानी को टेलीग्राम के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया और 6 प्रतिशत कमीशन के बदले ऑनलाइन आए पैसों को यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) में कन्वर्ट कर वापस भेजने का ऑफर दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर सोने के माध्यम से पैसों को नकद में बदलने की योजना बनाई।
सोने के जरिए धन को किया कन्वर्ट
18 और 23 सितंबर 2025 को गोयनका ज्वेलर्स से सोना खरीदा गया और फिर विभिन्न दुकानों में बेचकर नकद प्राप्त किया गया। कमीशन काटकर शेष राशि को यूएसडीटी में बदलकर उसी खाते में भेजा गया, जिससे रकम आई थी।
नहीं जानते थे पैसे भेजने वाला कौन है
रवि पाहूजा और रवि रावलानी दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं पता कि पैसा भेजने वाला व्यक्ति कौन था। फिलहाल सायबर सेल द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 919/2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धारा 318(4), 319(2), 316(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों से सघन पूछताछ जारी है और पुलिस इस साइबर ठगी के पूरे नेटवर्क को उजागर करने में जुटी हुई है।