कटनी / बाकल पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों — हाकम पिता शिवप्रसाद आदिवासी और सतीश पिता हाकम आदिवासी — को तुरंत डायल 112 के माध्यम से अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रो. डीएसपी सुश्री शिवा पाठक अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुँचीं। पुलिस ने घायलों को बहोरीबंद अस्पताल पहुँचाकर उनका इलाज प्रारंभ करवाया। वर्तमान में दोनों का उपचार जारी है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई।
*सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी और कर्मी:*
थाना प्रभारी प्रो. डीएसपी सुश्री शिवा पाठक सउनि बी.एम. चौधरीआरक्षक राजभान पटेल (आर. 279)