HOMEKATNIMADHYAPRADESH

खनिज का अवैध परिवहन: जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में डंपर जप्त

कटनी। जिला प्रशासन, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार देर रात खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर औचक जांच अभियान चलाया गया। रात्रिकालीन कार्रवाई के दौरान चाका बाईपास और कैलवारा रोड पर सघन जांच की गई। इस दौरान बिना वैध अभिवहन पास के खनिज मुरुम का परिवहन करते पाए जाने पर डंपर क्रमांक एमपी 21 एच 1512 को जप्त किया गया। वाहन को थाना कुठला की सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया है।

उप संचालक खनिज रत्नेश दीक्षित ने बताया कि अवैध परिवहन के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर न्यायालय में आगामी कार्रवाई हेतु भेजा जाएगा।

कलेक्टर आशीष तिवारी के सख्त निर्देशों के चलते जिले में खनिज परिवहन की निगरानी के लिए इस तरह की संयुक्त जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे। कार्रवाई के दौरान सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा, उप निरीक्षक सौरभ सोनी (थाना कुठला) तथा पुलिस बल मौजूद रहा।

Show More
Back to top button