HOMEKATNIMADHYAPRADESH

इमलिया में किराना दुकान में चोरी, दीवार में सेंधमारी कर हजारों का सामान पार

कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इमलिया में बीती रात एक किराना दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार में सुराख कर भीतर प्रवेश किया और हजारों रुपए का किराना सामान चोरी कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना आकाश चौधरी पिता मोहन चौधरी की दुकान पर हुई है, जो पुराना गांव इमलिया में सड़क किनारे सरकारी स्कूल के सामने स्थित है। सुबह जब दुकानदार दुकान पहुंचा तो दीवार टूटी हुई और पूरा सामान गायब मिला। यह देख वह सन्न रह गया। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

ग्रामीणों ने बताया कि इमलिया और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक इन वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में व्याप्त भय और असुरक्षा का माहौल समाप्त हो सके।

Show More
Back to top button