HOMEKATNI

हाईवे का खौफ बना लुटेरा टीचर पारधी गिरफ्तार

 

कटनी। तीन जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात लुटेरा करन उर्फ टीच पारधी आखिरकार कटनी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी पर ₹10,000 का इनाम घोषित था और वह कर्नाटक में फरारी काट रहा था।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, एएसपी संतोष डेहरिया और एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में स्लीमनाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा। आरोपी जबलपुर, मैहर और कटनी में हाईवे पर राहगीरों को चाकू की नोक पर लूटता था।

15 सितम्बर को हुई ₹2.72 लाख की लूट में टीच पारधी मुख्य आरोपी था। इससे पहले उसके तीन साथी गिरफ्तार होकर 43.710 ग्राम सोना बरामद हो चुका है। आरोपी के खिलाफ जबलपुर, मैहर और कटनी जिलों में 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Show More
Back to top button