HOMEKATNIMADHYAPRADESH

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन संस्था और श्यामा प्रसाद मुखर्जी संगठन के द्वारा बंदी महिलाओं के बच्चों को नये वस्त्र भेंट कर झिंझरी जेल में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन

कटनी।  मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में झिंझरी जेल में महिला बंदियों के बच्चों के साथ सावन महीने के अंत में मनाया जाने वाला त्यौहार रक्षाबंधन पावन पर्व जेल में धूमधाम से मनाया गया। मुस्कान फाऊंडेशन समाज सेवी संस्था की चेयरपर्सन संस्थापक समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम के मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों से झिझरी जेल में महिला बंदियों के बच्चों को राखी, रुमाल ,और नए वस्त्र, एवं महिलाओं को श्रंगार सामृगी भेट करते हुए सभी को मिठाई खिलाकर बड़े ही हषोल्लास के साथ रक्षाबंधन पर्व को मनाते आ रहे हैं। बच्चे नए कपड़े पाकर और मिठाइयां खाकर खुशी से उछल पड़े। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी ममता गर्ग के द्वारा किया गया।

समाजसेवी आराधना तिवारी काजल पंजवानी ममता गर्ग मंजूषा गौतम के द्वारा सभी बच्चों को राखी बांधी गई। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने सभी कैदीयों और महिला बंदियों और समस्त स्टाफ एवं जेल प्रभारी चतुर्वेदी जी एवं उपनिरिक्षक अरविंद शाह को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। मंजूषा गौतम ने कहा अपने घर परिवार में रक्षाबंधन पर्व पर अपने बच्चों और परिवार के लिए खुशियां सभी लेकर आते हैं। समाज में एक वर्ग ऐसा भी है जो इन खुशियों से वंचित रह जाता है। जैसे की जेल में रह रहे कैदी और महिला बंदियों एवं उनके बच्चे जो इस तरह की खुशियों से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों के बीच में जाकर त्योहार मनाना और खुशियां बांटना हम सभी का धर्म और कर्तव्य बनता है।

ऐसे लोगों से हम सभी को मिलते रहना चाहिए ताकि जब वह जेल से बाहर निकले तो एक अच्छे इंसान बनकर निकले और उनके अंदर समाज के प्रति नाराजगी और गुस्सा ना भरा हो यह समाज के प्रति बुराई और दुर्व्यवहार की भावना ना हो। इस बात का ध्यान हम सभी को रखना बहुत जरूरी और आवश्यक है। ऐसे लोगों के बीच में खुशियां बांटने से एक अलग ही आनंद और एहसास होता है। इस कार्यक्रम में समाजसेवी ममता गर्भ समाज सेवी आराधना तिवारी एवं काजल पंजवानी जी की उपस्थिति स्थिति रही।

Show More
Back to top button