कटनी। नगर मे रविवार को भाई – बहन के अटूट प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दीवांसी ने सूर्यांश,नभ ने अपने – अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को ढेर सारा आशीर्वाद के साथ उपहार भेंटकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
दीवांसी ने भाई दूज पर भाई को टीका लगाने की सुबह से ही तैयारी कर रखी थी। मुहूर्त के अनुसार दीवांसी ने अपनी थाली में रोली, फल और मिठाई सजाकर पूजा – पाठ किया। सुबह से ही माताएं और बहनें इस पर्व की तैयारी में जुटी थीं। पूजा करने के बाद अपने भाइयों को तिलक कर उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दिन विशेष पूजा – अर्चना की गई। इसमें सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई।