इमोशनल ऋषभ पंत बोले: रजत और नीशू कुमार, आप दोनों का शुक्रिया, मैं आपका हमेशा आभारी और ऋणि रहूंगा, जानिए कौन हैं ये शख्स

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सोमवार को ट्वीट कर अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी और बताया कि उनकी सर्जरी कैसी रही. इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने अपनी फोटो नहीं बल्कि दो लोगों की फोटो ट्वीट की और साथ में लिखा, “मैं हर किसी को निजी तौर पर शायद शुक्रिया नहीं कह पाऊं. लेकिन मैं इन दो हीरोज का धन्यवाद जरूर देता हूं जिन्होंने मुझे एक्सीडेंट के दौरान मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित अस्पताल पहुंच सकूं. रजत कुमार और नीशू कुमार, आप दोनों का शुक्रिया. मैं आपका हमेशा आभारी और ऋणि रहूंगा.”

 

पंत इस समय मुंबई में अस्पताल में भर्ती हैं. कई दिनों बाद सोमवार को पंत ने अपने बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर दो खास लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिनकी वजह से वह समय पर अस्पताल पहुंच सके.