Pench National Park एक बार फिर पेंच टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों को रोमांचित करने वाली खुशखबरी सामने आई है। साल 2010 में सुपरमाम कालरवाली बाघिन से जन्मी पाटदेव बाघिन (टी-4) ने चार नये शावकों को जन्म देकर जंगल को बाघों से गुलजार कर दिया है।
पर्यटकों ने मोबाइल व कैमरे पर बाघिन और नन्हें शावकों के वीडियो, फोटो रिकार्ड कर लिए। इंटरनेट मीडिया पर बाघिन व उसके नन्हें शावकों के वीडियो जमकर प्रसारित हो रहा है।
सोमवार सुबह सफारी कर रहे पर्यटकाें के सामने जैसे ही जंगल की कच्ची सड़क पार करने पाटदेव बाघिन निकली, उसके पीछे-पीछे करीब दो माह उम्र के नन्हें चार शावक चहलकदमी करते सड़क पर आ गए। बाघिन के साथ चार नन्हें शावकाें को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए।