HOMEMADHYAPRADESH

MP News दलाली लेने वाले नेता की सरपंचों ने कर दी जमकर धुनाई

दलाली लेने वाले नेता की सरपंचों ने कर दी जमकर धुनाई

MP News विदिशा में प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से करीबी बताकर ग्राम पंचायतों में विकास राशि दिलाने के नाम पर सरपंचों से राशि वसूलने वाले एक नेता की क्षेत्र के दो सरपंच और एक सरपंच प्रतिनिधि ने जूतों से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रचलित हो रहा है। वीडियो में पिट रहा नेता सिंधिया फैंस क्लब ग्रामीण का जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शर्मा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है।

पिटाई की यह घटना बीते शनिवार को बासौदा नाका स्थित नहर के पास की बताई जा रही है। इस वीडियो में पिटाई करने वाले लोग गाली देते हुए दलाली खाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। नेता ने इस पिटाई की शिकायत पुलिस थाने में नहीं की है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारितहोने के बाद सरपंचों और पिटने वाले नेता के मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहे हैं।

https://fb.watch/hwkWK1sp9O/

Show More
Back to top button