HOMEMADHYAPRADESH

Lokayukta traps लोकायुक्त ने एक डाकघर अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Lokayukta traps लोकायुक्त ने एक डाकघर अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Lokayukta traps ग्वालियर लोकायुक्त ने एक डाकघर अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। घटना मुंगावली की है।

मुंगावली में डाक सहायक पोस्ट आफिस के पद पर पदस्थ इंद्रभान सिंह यादव निवासी ग्राम गुनहेरू मुंगावली जिला अशोक नगर से डाक अधीक्षक संभाग गुना द्वितीय श्रेणी अधिकारी भागवत सिंह मालवीय ने पोस्ट आफिस मुंगावली से हेड पोस्ट आफिस अशोक नगर में अटेचमेंट के लिए 60 हजार की रिश्वत मांगी थी। जैसे ही आज रिश्वत की राशि 30 हजार डाक अधीक्षक भागवत सिंह को उनके शासकीय आवास गुना पर डाक सहायक इंद्रभान ने दी तो लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव के अनुसार अभी कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में इंस्पेक्टर राघवेन्द्र ऋषिस्वर, कवीन्द्र, बृजमोहन नरवरिया की उल्लेखनीय भूमिका रही। 

Show More
Back to top button