HOMEजबलपुर

Journalist Pankaj Pateria passes away पत्रकार पंकज पटेरिया का निधन

Journalist Pankaj Pateria passes away पत्रकार पंकज पटेरिया का निधन

Journalist Pankaj Pateria passes away जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार पंकज पटेरिया का आज सोमवार की सुबह हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया. पंकज युवा नेता धीरज पटेरिया के भाई हैं।

वरिष्ठ पत्रकार पंकज पटेरिया वर्तमान में प्रदेश टुडे जबलपुर के संपादक थे और पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी सक्रिय थे. उनके निधन की खबर से शहर के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई. उनकी अंतिम यात्रा आज सोमवार 3 अक्टूबर को अपरान्ह 4 बजे निज निवास से रानीताल मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.

Show More
Back to top button