HOMEराष्ट्रीय

Indian Railway News रायपुर से होकर जाने वाली 10 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

Indian Railway News रायपुर से होकर जाने वाली 10 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

Indian Railway News  रायपुर से होकर जाने वाली 10 ट्रेनें रद कर दी गई है। रद ट्रेनें सात से 17 सितंबर तक पटरी से दूर रहेगी। रेलवे ने अपने इस निर्णय के पीछे कई तरह के कारण गिनाए हैं।

इसमें लखौली-रायपुर आरवी ब्लाक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण के साथ मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकरण, लखौली-मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन का कमीशनिंग, रायपुर-लखोली के बीच विद्युतीकरण का काम प्रमुख है।

ये ट्रेनें रद

सात सितंबर को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस,10 सितंबर को पूरी से चलने वाली 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस,11 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस,12 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस, छह और 16 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जुनागढ़ रोड स्पेशल,सात और 17 सितंबर को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड-रायपुर स्पेशल,छह और 12 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस,सात और 13 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग-विशाखापटनम एक्सप्रेस,छह और 12 सितंबर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़-रायपुर स्पेशल,सात और 13 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर-टिटिटलागढ़ स्पेशल रद रहेगी।

 

 

Show More
Back to top button