HOMEMADHYAPRADESHजबलपुर

Fire in Jabalpur Hospital: न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालक गिरफ्तार

Fire in Jabalpur Hospital: न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालक गिरफ्तार

Fire in Jabalpur Hospital न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के संचालक डा. संजय पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को वह भोपाल से विमान द्वारा डुमना विमानतल पहुंचा। जहां घात लगाए बैठी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस की कई टीमें एक अगस्त से उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं।

एक अगस्त को अस्पताल में हुए अग्नि हादसे में आठ लोग जिंदा जल गए थे। हादसे में पांच लोग घायल हुए थे। विजयनगर पुलिस ने अस्पताल संचालक डा. निशिंत गुप्ता, डा. सुरेश पटेल, डा. संजय पटेल, डा. संतोष सोनी तथा सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय एवं सहायक मैनेजर राम सोनी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की एफआइआर दर्ज की थी। डा. निशिंत गुप्ता, डा. संजय पटेल व डा. सुरेश पटेल की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी।

विजयनगर थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर ने बताया कि होम्याेपैथी चिकित्सक डा. संजय पटेल न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 25 प्रतिशत का साझेदार है। अस्पताल में हुए अग्निहादसे के बाद वह अन्य संचालकों व अारोपित कर्मचारियों समेत फरार हो गया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर विजयनगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम का गठन किया गया था।

Related Articles

Back to top button