HOME

कटनी मध्यप्रदेश : कोतवाली पुलिस की सक्रियता से माता पिता से बिछड़ा बालक मिला

कटनी। एक नन्हा बच्चा लगभग डेढ़ दो साल का आज सराफा बाजार में मिला था जो अपने माता पिता से अलग होकर भटक गया। बालक कुछ भी बताने की स्थिति में नही था। थाना कोतवाली टीआई श्री विजय विश्वकर्मा को खबर लगते ही उन्होंने स्टाफ को निर्देशित किया उनपनिरिक्षक श्री उदयभान मिश्रा के साथ आरक्षक 247 लोकेंद्र सिंह आरक्षक 607 गौरव शर्मा तलाश में जुटे।

स्टाफ के द्वारा तुरंत तत्परता दिखाते हुए बच्चे के माता पिता की तलाश की गई।

कटनी मध्यप्रदेश : कोतवाली पुलिस की सक्रियता से माता पिता से बिछड़ा बालक मिला

तलाश के दौरान बच्चे के माता पिता कटनी मुख्य स्टेशन के पास मिल गए जिन्हें उपनिरीक्षक उदयभान मिश्रा थाना लेकर आये आवश्यक तस्दीक उपरांत खोये हुए बालक संतोष उर्फ बाबू को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया। दोनो माता पिता ने पुलिस की ततपरता की सराहना की।

Show More
Back to top button