HOME

छिवकी से रोजाना इटारसी आएगी स्पेशल ट्रेन

प्रयागराज (अनुराग दर्शन समाचार)। रेल प्रशासन यात्रियों की सहूलियत के लिए इटारसी से प्रयागराज छिवकी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन नम्बर 01117 इटारसी से 22 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी। वहीं ट्रेन नम्बर 01118 प्रयागराज छिवकी से 23 जनवरी से अगले आदेश तक रोजाना संचालित की जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नम्बर 01117 इटारसी से शाम 5:40 पर रवाना होगी। वहीं वापसी में ट्रेन नम्बर 01118 प्रयागराज छिवकी से रात 8:15 पर रवाना होकर इन्हीं रास्तों से होते हुए अगले दिन 11:10 पर इटारसी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में आठ सामान्य श्रेणी और चार स्लीपर कोच लगेंगे।

Show More
Back to top button