HOMEMADHYAPRADESH

Lokayukta Trapped: उज्‍जैन में पटवारी को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

Lokayukta Trapped: उज्‍जैन में पटवारी को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

Lokayukta Trapped लाेकायुक्त ने 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी नितिन खत्री को उसके महाकाल वाणिज्य केंद्र स्थित निजी कार्यालय से गिरफ्तार किया है। आरोपित पटवारी ने एलआइसी से सेवानिवृत्त अधिकारी से जमीन की नपती व नामांतरण के एवज में घूस मांगी थी। 9 माह से आरोपित पटवारी उसे परेशान कर रहा था।

लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि हरिओम विहार कालोनी निवासी रवींद्र देशपांडे एलआइसी से सेवानिवृत्त हैं। देशपांडे ने कुछ समय पूर्व पत्नी रेणुका के नाम पर मोहनपुरा में करीब पौने दो बीघा जमीन खरीदी थी। जिसका नामांतरण व नपती करने के लिए देशपांडे ने 9 माह पूर्व आवेदन दिया था। मगर पटवारी नितिन खत्री देशपांडे से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। इस पर देशपांडे ने लोकायुक्त को शिकायत की थी।

Show More
Back to top button