HOMEराष्ट्रीय

पुलिस की थर्ड डिग्री से डरी युवती ने की सुसाइड

फरीदाबाद। हरियाणा पुलिस की थर्ड डिग्री से डरकर एक 22 साल की लड़की ने गुड़गांव में जाकर सुसाइड कर ली। 2 दिन पहले फरीदाबाद पुलिस ने लड़की के परिवारवालों को थर्ड डिग्री थी, वे किसी केस में आरोपी हैं। मरने वाली लड़की के ही सामने उसके जीजा को नंगा खड़ा करके पीटा गया था। इससे वह बुरी तरह डर गई थी।

परिजन का कहना है कि उनकी बेटी ने पुलिस के डर से खुदकुशी की है और वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने लड़की का शव लेने से इंकार कर दिया है। लड़की ने गुड़गांव के राजेंद्र पार्क इलाके में सुसाइड की है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार किसी मुकदमे में आरोपी है।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने परिवार को थर्ड डिग्री दी। आरोप है कि साली के सामने जीजा को पुलिस ने नंगा करके बेरहमी से पीटा। समाचार कवर करने गए एक पत्रकार को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया और 12 घंटे थर्ड डिग्री दी।

Show More
Back to top button