HOMEMADHYAPRADESH

Lokayukt Raid MP: SDM के बड़े बाबू के घर पर लोकायुक्त का छापा

Lokayukt Raid: SDM के बड़े बाबू के घर पर लोकायुक्त का छापा

Lokayukt Raid मध्यप्रदेश में ग्वालियर की Lokayukt लोकायुक्त पुलिस ने आज दतिया में SDM कार्यालय के बड़े बाबू देवेंद्र मुड़िया के राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर छापा मारा। मुडिया के खिलाफ यह शिकायत थी की उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस को कई शिकायतें प्राप्त हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार Lokayukt लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के दो दर्जन अधिकारी कर्मचारियों ने आज सुबह देवेंद्र मुडिया के घर पर आकस्मिक छापा डाला। पता चला है कि उनके निवास से Lokayukt लोकायुक्त पुलिस को आय से कई अधिक संपत्ति अर्जित करने के रिकॉर्ड मिले हैं।

इसके अलावा 12 बोर के कट्टे और। महंगी शराब भी मिली है जिसे लोकायुक्त पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। इसके अलावा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति और नगदी मिलने की खबर भी है । Lokayukt लोकायुक्त पुलिस की जांच लगातार जारी है।

Show More
Back to top button