HOMEMADHYAPRADESH

कमलनाथ ने छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, गोविंद सिंह होंगे नेता प्रतिपक्ष

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष होंगे। डॉक्टर गोविंद सिंह को कमल नाथ की जगह नेता नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। कमलनाथ अब तक प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष की दोहरी ज़िम्मेदारी निभा रहे थे। नाथ अब सिर्फ़ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहेंगे।

कमलनाथ ने छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, गोविंद सिंह होंगे नेता प्रतिपक्ष

वैसे पिछले कुछ दिनों से कई मामलों को लेकर कमलनाथ विवादों में चल रहे थे. ऐसा ही एक विवाद उनकी विधानसभा कार्यवाही को लेकर की गई एक टिप्पणी को लेकर था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे बीजेपी की बकवास सुनने के लिए सदन की कार्यवाही में नहीं जाते हैं. उनके उस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित भाजपाइयों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी और विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की थी. अब उस विवाद के बीच कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. उनकी जगह गोविंद सिंह को नया नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.

Show More
Back to top button