HOMEराष्ट्रीय

देखें VIDEO पंक्चर की दुकान पर खड़े पांच युवक अचानक जमीन में समा गए

पंक्चर की दुकान पर खड़े पांच युवक अचानक जमीन में समा गए

पैरों के नीचे से जमीन खिसकना’ वाली कहावत तो आरने अक्सर सुनी होगी लेकिन राजस्थान के जैसलमेर में यह कहावत हकीकत में सामने आ गई। दरअसल, 5 लोग एक पंचर की दुकान पर खड़े थे अचानक सभी जमीन में समा गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह हैरान करने वाला नजारा जैसलमेर के रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी का है।

दरअसल श्रवण चौधरी नाम के युवक की पंचर की दुकान है। उसकी दुकान के सामने से एक नाला गुजरता है, जो कि पत्थर की पट्टियों से ढका हुआ है। इसी दौरान पांच युवक अपनी कार का पंचर बनवाने के लिए उसकी दुकान पर पहुंचे थे। वे सभी नाले के ऊपर खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी बात करते हुए अचानक जमीन धंसने लगी और पांचों उसमें समा गए। इनके ऊपर से मोटर साइकिल भी गिर गई। नाला सूखा था और ज्यादा गहरा नहीं था। पांचों को चोटें भी आई हैं। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है

Show More
Back to top button