HOMEMADHYAPRADESH

Pench Tiger Reserve बाघों के बीच संघर्ष एक युवा बाघ की मौत

Pench Tiger Reserve बाघों के बीच संघर्ष एक युवा बाघ की मौत

Pench Tiger Reserve पेंच राष्ट्रीय उद्यान के मोगली अभ्यारण की गंडाटोला बीट में 10 अप्रैल रविवार सुबह गश्ती के दौरान वन अमले को युवा बाघ का शव मिला है। मौके पर ताकतवर बाघ द्वारा युवा बाघ (शावक) को मारकर शव का अधिकांश हिस्सा खाने के साक्ष्य पाए गए हैं। शव से 15 से 20 मीटर की दूरी पर एक बायसन मरा मिला है, जिसे हमलावर लगभग खा चुका था।पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों के मुताबिक, युवा बाघ की मौत दूसरे बड़े बाघ के हमले में हुई है। युवा बाघ शावक का शव अधिकतम 24 घंटे पुराना होगा।

वन अधिकारियों की मौजूदगी में मृत बाघ शावक के शव का परीक्षण कराया गया। घटनास्थल की परिस्थितियों का अवलोकन करने से पता चला है कि, मृत बाघ शावक को किसी अन्य बड़े वयस्क बाघ ने मारा है। शव के कंधे के नीचे के लगभग पूरे हिस्से को हमलावर खाया जा चुका था। शव के समीप खून बहने के निशान पाए गए हैं। मृत बाघ की पूंछ व पिछले दोनों पैर मय नाखूनों के साथ शव के पास मिले हैं। शावक के दोनों अगले पैर मय नाखूनों के शव के साथ जुड़े पाए गए हैं। शव के दांत व मूंछों के बाल शव के साथ सुरक्षित मिले हैं। बाघ का शव मिलने की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का गहनता से निरीक्षण किया गया। साथ ही डाग स्क्वायड की सहायता से क्षेत्र की जांच कराई गई। मौके पर कोई संदिग्ध गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं।

Related Articles

Back to top button