Katni Breaking नगर निगम की हांका गैंग की कार्रवाई के बाद बवाल, सब्जी ठेला पलटाने का आरोप, लगाया जाम

Katni Breaking कटनी में आज शाम उस वक्त बवाल मच गया जब स्टेट बैंक तिराहे पर कतिथ तौर पर नगर निगम की हांका गैंग के द्वारा एक सब्जियां भरा ठेला पलटा दिया। सब्जी विक्रेताओं तथा नगर निगम के हांका गैंग के बीच जमकर हुज्जत हुई। सब्जी वालों ने रोड जाम कर दी। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है।

वीडियो देखें

https://fb.watch/bH7tu1_T0m/

आरोप है कि नगर निगम हाँका गैंग के लोगों की गुंडागर्दी सब्जी वालो के साथ रोज मारपीट की जाती है। आज भी स्टेट बैंक तिराहे के पास महिला सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट की उसके बाद अस्पताल रोड में ठेला पलटा दिया सब्जी बालो ने चौपाटी रोड जाम किया।

news Updating..