HOMEMADHYAPRADESH

Lokayukta Trapped दो लाख का दो परसेंट मांगा, कार्यपालन यंत्री ट्रेप…

Lokayukta Trapped दो लाख का दो परसेंट मांगा, कार्यपालन यंत्री ट्रेप…

Lokayukta Trapped लाख के रनिंग बिल निकालने के पश्चात दो परसेंट इनाम स्वरूप 11000 रुपये की मांग करने पर शुक्रवार 4 मार्च को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कार्यपालन यंत्री एमपी हाउसिंग बोर्ड छिंदवाड़ा के राहुल मेश्राम पर कार्यवाही की है।

लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय गंगाराम विश्वकर्मा उम्र 46 निवासी एमरॉलड सिटी भोपाल ने लोकायुक्त को इस मामले की शिकायत की थी।

लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अक्षत कंस्ट्रक्शन ने छिंदवाड़ा हाऊसिंग बोर्ड में काम किया था जिसका बिल पेंडिंग था। कंपनी के मालिक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा से कार्यपालन यंत्री राहुल मेश्राम बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे।

ठेकेदार ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस में की।  लोकायुक्त ने प्लान बनाकर ठेकेदार लक्ष्मीनारायण को कार्यपालन यंत्री के पास 11 हजार रुपये लेकर भेजा। जैसे ही ठेकेदार ने रिश्वत की राशि कार्यपालन यंत्री को दी, वहां पहले से छिपी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Show More
Back to top button