HOMEMobileTech

BSNL के तीन RECHARGE PLANS के आगे फेल हैं JIO-AIRTEL-VI के सभी प्लांस

बहुत कम कीमतों पर एक साल की वैलिडिटी (

भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल (BSNL) टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को बहुत कम कीमतों पर एक साल की वैलिडिटी (validity) वाले प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है। जहां अन्य टेलिकॉम कंपनियों के लॉन्ग टर्म वैलिडिटी (validity) वाले प्लान्स (Plans) की कीमत 2000 रुपये से शुरू होती है। बीएसएनएल (BSNL) सिर्फ 1,500 रुपये या इससे भी कम कीमत में लंबी वैलिडिटी (validity) वाले तीन प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है।

यदि आप बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहक हैं, या हाल ही में बीएसएनएल (BSNL) कनेक्शन में पिछले सिम को पोर्ट किया है। तो आप इन प्रीपेड (prepaid) प्लान्स (Plans) पर एक नजर डाल सकते हैं। अगर आपको कभी भी लंबी वैलिडिटी (validity) वाले प्लान (Plan) की जरूरत है, तो आप इन प्लांस (Plans) के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।

1499 रुपये वाला बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan)

  • इस प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को 24GB डेटा (Data) मिलेगा।
  • यह प्लान (Plan) डेली फ्री 100SMS प्रदान करता है।
  • किसी भी नेटवर्क पर इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) का लाभ भी मिलता है।
  • इस BSNL प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 365 दिनों की है।

1498 रुपये की कीमत में आने वाला बीएसएनएल (BSNL) प्लान (Plan)

  • यह 1498 रुपये की कीमत में आने वाला बीएसएनएल (BSNL) प्लान (Plan) एक डेटा (Data) वाउचर पैक है।
  • यह प्लान (Plan) एक साल के लिए वैलिड है।
  • इस प्लान (Plan) में डेली 2GB डेटा (Data) अनलिमिटेड (unlimited) स्पीड (Speed) के साथ मिलता है।
  • डेटा (Data) लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट (Internet) 40Kbps की स्पीड (Speed) से चलेगा।

1999 रुपये की कीमत वाला बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) 

  • इस प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को कुल 500GB रेगुलर डेटा (Data) का एक्सेस मिलेगा।
  • हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको 100GB अतिरिक्त डेटा (Data) भी मिलने वाला है।
  • यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) और फ्री SMS बेनिफिट्स (benefits) भी प्रदान करता है।
  • प्लान (Plan) में लोकधुन कॉन्टेन्ट तक फ्री एक्सेस और फ्री सॉन्ग चेंज का ऑप्शन भी आपको मिलता है, जो अनलिमिटेड (unlimited) है।
  • इस प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 365 दिनों की है।

2399 रुपये की कीमत में आने वाला बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan)

  • बीएसएनएल (BSNL) का यह प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) कुल 425 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आ रहा है।
  • इस प्लान (Plan) में आपको डेली 3GB डेटा (Data) मिलेगा।
  • किसी भी नेटवर्क पर इस प्लान (Plan) में आपको 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड (unlimited) कॉल मिलती है।
  • इस प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) के साथ अतिरिक्त लाभ के रूप में ErosNow OTT प्लेटफॉर्म की सदस्यता उपलब्ध होगी।
  • इस रिचार्ज प्लान (Plan) में बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स ऐप का मुफ्त एक्सेस भी है।
  • यह प्रमोशनल प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) 31 दिसंबर तक सभी सर्किलों में एक्टिव रहेगा।

Related Articles

Back to top button