ChattisgarhHOME

नक्सलियों ने किया पांच ग्रामीणों का अपहरण

नक्सलियों ने किया पांच ग्रामीणों का अपहरण

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों का अपहरण कर लिया। ये सभी ग्रामीण कोंटा ब्‍लाक के बटेर गांव के हैं। नक्‍सलियों ने शुक्रवार को चार और शनिवार को एक ग्रामीण का अपहरण किया। ख‍बर लिखे जाने तक अपहरण किए गए ग्रामीणों की कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं सर्व आदिवासी समाज ने नक्‍सलियों से ग्रामीणों को सुरक्षित रिहा करने की अपील की है।

news updating..

Show More
Back to top button