MADHYAPRADESH

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोयल ने दुखी होकर पद से दिया इस्तीफा

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने पार्टी के कुछ नेताओं से दुखी होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

गोयल ने अपनी वेदना पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को पत्र लिखकर बताई है।

कमल नाथ ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश जैन को कोषाध्यक्ष का प्रभार सौंपा है।

इस्तीफे की पेशकश में गोयल ने कहा- कोषाध्यक्ष होने के बाद भी मेरी उपेक्षा की गई

सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफे की पेशकश में उन्होंने अपने विरोधी और पार्टी के कुछ नेताओं का नाम लिए बिना उनकी कार्यप्रणाली पर तंज कसा है।

उन्होंने कहा है कि वे कांग्रेस में 50 साल से पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं।

मगर जब कोषाध्यक्ष बने तो कुछ नेताओं को इससे असुविधा हुई। कोषाध्यक्ष होने के बाद भी उनकी उपेक्षा की गई है।

Show More
Back to top button