7th Pay Commission: इस दिन खत्म होगा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारकों का इंतजार, जानें कितना बढ़ेगा DA और DR!

7th Pay Commission: त्योहारों का सीजीन एकबार फिर से शुरू होने जा रहा है। त्योहारों के इस सीजन में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे 47 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। डीए और डीआर में बढ़ोतरी का इनका इंतजार इस महीने के आखिर में खत्म हो सकता है। केंद्र सरकार नवरात्रि के मौके पर इन लोगों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है।

दरअसल 28 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे सकती है। इसके बाद बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से लागू हो जाएगा। वहीं दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी इन लोगों को अक्टूबर में मिल सकता है।

माना जा रहा है कि इस बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा।

गौरतलब है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का AICPI इंडेक्स से सीधा संबंध होता है। फरवरी के बाद AICPI इंडेक्स में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। जनवरी 2022 में AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 125.1 था, जो क‍ि फरवरी में घटकर 125 पर आ गया था। वहीं मार्च में 126 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद अप्रैल में यह बढ़कर 127.7 के स्तर पर आ गया। मई में यह 129 प्‍वाइंट, जबकि जून में 129.2 प्वाइंट पर पहुंच गया। इससे उम्मीद बढ़ गई है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है। 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा। कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा। अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा। 34 फीसदी के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे।

Exit mobile version