HOMEKATNI

हेडफोन बना काल: ट्रेन की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

 

कटनी। कटनी–सिंगरौली रेल खंड पर एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ौहा के पास रेलवे ट्रैक पर एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अंकित विश्वकर्मा (20 वर्ष), निवासी ग्राम गढ़ौहा के रूप में हुई है।

*क्या है पूरा मामला*
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित विश्वकर्मा कटनी में काम करता था और घटना से एक दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि वह रात में घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर उसका शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

*हेडफोन बना हादसे की वजह*
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक के कानों में हेडफोन लगे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि वह संगीत सुन रहा था या फोन पर बात कर रहा था, जिसके चलते उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

*पुलिस की कार्रवाई*
घटना की सूचना मिलते ही बरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि:
* शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई है
* मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
* मामले की जांच जारी है

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। यह घटना एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास मोबाइल और हेडफोन के इस्तेमाल से होने वाले खतरों की गंभीर चेतावनी देती है।

Show More
Back to top button