KATNIMADHYAPRADESH

सड़क हादसे में विजयराघवगढ़ के युवा कोरोना योद्धा का दुःखद निधन

कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ निवासी एक कोरोना योद्धा का सड़क हादसे में दुःखद निधन हो गया।

सड़क हादसे में विजयराघवगढ़ के युवा कोरोना योद्धा का दुःखद निधन

जानकारी के मुताबिक विजयराघवगढ़  के पांडे मेडिकल के संचालक शिवकुमार पाांडे के पुत्र अमित पांडे का वाहन दुर्घटना के दौरान पनागर मे निधन हो गया। दिवंगत श्री पांडे 108 एम्बुलेंस मे सहायक डाक्टर के रुप मे कार्यरत थे।

सड़क हादसे में विजयराघवगढ़ के युवा कोरोना योद्धा का दुःखद निधन

बताया गया कि सड़क दुर्घटना मे वाहन क्षतिग्रस्त होने पर उनकी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। खबर के बाद विजयराघवगढ़ में शोक की लहर है।

सड़क हादसे में विजयराघवगढ़ के युवा कोरोना योद्धा का दुःखद निधन

सूत्रों के मुताबिक किसी मरीज को जबलपुर में छोड़कर श्री पांडे 108 एम्बुलेंस से कटनी वापस आ रहे थे जिसकी टक्कर डंपर से हो गई।

News updating8

Show More
Back to top button