HOMEMobileTechज्ञान

Reliance Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर! आज के बाद नहीं मिलेगा रिचार्ज पर 20% का कैशबैक

यूजर्स के लिए बुरी खबर! आज के बाद नहीं मिलेगा रिचार्ज पर 20% का कैशबैक

Reliance Jio अपने यूजर्स को 200 रुपये से अधिक के रिचार्ज कराने पर JioMart में 20% का कैशबैक देता है। लेकिन अब JioMart Maha कैशबैक ऑफर समाप्त होने जा रहा है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक JioMart महा कैशबैक ऑफर 31 मार्च, 2022 यानी की बस आज तक वैलिड है। इसका मतलब अगर आप आज रिचार्ज कराते हैं तो आपको इस ऑफर का फायदा मिलेगा और कल से ऑफर मिलना बंद हो जाएगा।

JioMart Maha Cashback कहां-कहां यूज होता है?
यह ऑफर रिलायंस रिटेल द्वारा शुरू किया गया था, और यह रिलायंस स्मार्ट सहित किसी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) प्लेटफॉर्म से प्रोडक्टऔर सर्विस को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए लागू था। Reliance Fresh/Smart Point/JioMart, Reliance Digital/My Jio Store/Jio Points, Reliance Trends/Ajio/ और Netmeds से सामान खरीदने का दौरान आप इस कैशबैक का यूज कर सकते हैं। जब भी यूजर रिलायंस जियो का रिचार्ज कराते हैं तो उनके JioMart नंबर पर कैशबैक दिया जाता है।

Show More
Back to top button