HOMEKATNIMADHYAPRADESH

स्वयं को मंच पर अतिथि बना देख भावुक हुए सफाई मित्र, कहा-जिलाध्यक्ष रामरतन पायल की टीम ने जो सम्मान दिया वह जीवन में कभी नहीं मिला

मंच पर बैठे स्वच्छता दूत दर्शक दीर्घा में भाजपा पदाधिकारी

सफाई मित्र दुर्गेश ने कहा कि 15 वर्षों की नौकरी में आज पहली बार हम इस तरह स्वयं को एक मंच पर अतिथियों के रूप में पा रहे हैं। हम आभारी हैं भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन जी पायल के

शहर के पुराने आडिटोरियम द्वारिका भवन में आज शाम ऐतिहासिक हो गई। इससे पहले ऐसा सम्मान न कभी देखा न सुना था। जिन सफाई मित्रों को आज भारतीय जनता पार्टी ने सम्मान और अभिनंदन के लिए बुलाया था उस कार्यक्रम में सफाई मित्रों को जब बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा विशिष्ट आतिथ्य के लिए नाम उद्घोषित किया गया तब स्वयं सफाई मित्र भी आश्चचकित हो गए।

अतिथि के रूप में स्वछता मित्रों ने सम्मान समारोह

भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत आज शहर के स्वच्छता दूतों सफाई मित्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सफाई मित्रों की ओर से प्रतिनिधियों का नाम कार्यक्रम के प्रभारी सुनील उपाध्याय ने बतौर अतिथि लिया फिर उन्हें ससम्मान उन्हें मंच तक लाया गया तथा अतिथियों की आसन्दी पर बैठाया। अतिथि के रूप में स्वछता मित्रों ने सम्मान समारोह का भारत माता, डॉ आंबेडकर, पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल जी उपाध्याय के तैल चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरम्भ किया। उपरांत स्वागत की श्रंखला में मंच पर आसीन स्वच्छता मित्र मनमोहन, श्रीमती चांदनी बाई, अमित, दुर्गेश एवं श्रीमती अरुणा बाई का पगड़ी पहनाकर जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, जिला महामंत्री चेतन हिंदूजा, श्रीमती गीता गुप्ता, दीपक टण्डन, अंकिता तिवारी, अम्बरीश वर्मा, मृदुल मिश्रा ने किया।

स्वयं को मंच पर अतिथि बना देख भावुक हुए सफाई मित्र, कहा-जिलाध्यक्ष रामरतन पायल की टीम ने जो सम्मान दिया वह जीवन में कभी नहीं मिला

स्वागत उदबोधन की श्रंखला में अतिथियों में अध्यक्षता कर रहे मनमोहन ने कहा कि यूं तो सम्मान कई देखे मगर आज जो सम्मान भाजपा ने किया उससे हम सभी भावुक हो गए। हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि हम इस तरह मंच पर था हमारे जनप्रतिनिधि सामने दर्शक बन कर बैठेंगे।

इसी तरह कार्यक्रम के अतिथि अमित ने कहा कि हमे आज जो सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने दिया है उसे हम कभी भी नहीं भूल सकते।

स्वयं को मंच पर अतिथि बना देख भावुक हुए सफाई मित्र, कहा-जिलाध्यक्ष रामरतन पायल की टीम ने जो सम्मान दिया वह जीवन में कभी नहीं मिला

पायल जी की टीम ने हमें सम्मान दिया 15 वर्ष में पहली बार मिला ऐसा सम्मान

सफाई मित्र दुर्गेश ने कहा कि 15 वर्षों की नौकरी में आज पहली बार हम इस तरह स्वयं को एक मंच पर अतिथियों के रूप में पा रहे हैं। हम आभारी हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जिनकी पार्टी में ऐसे संस्कार हैं हम आभारी हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन्होने हमे सफाई कर्मी के नाम की जगह स्वच्छता मित्र का नाम दिया। सफाई मित्र तेजभान ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल तथा उनकी पूरी टीम इस आयोजन के लिए बधाई की पात्र है।

हमारे लिए भी यादगार दिन: पायल

समारोह के अंत मे भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने कहा कि आज सफाई कर्मियों के लिए दिन ऐतिहासिक नहीं बल्कि हमारे लिए भी यादगार दिन है जब हमें उन सफाई मित्रों के आतिथ्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जो रोज हमारे लिए काम आते हैं। ऊंच नीच भेदभाव जाति पाति से पहले हम सब भारतीय हैं। हमारे कार्य अलग हो सकते हैं मगर हम मानव एक हैं। श्री पायल ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सदैव समाज के पिछड़े शोषित लोगों के लिए दिन रात कार्य मे लगे रहते हैं। कोरोना काल मे सभी भाजपा जनों ने वीडी शर्मा के नेतृत्व में समाज सेवा की भूमिका निभाई तब कोई दल आगे नहीं आया। इसी तरह कोरोना काल मे जो कार्य सफाई मित्रों ने किया उसके हम हमेशा ऋणी रहेंगे।

स्वयं को मंच पर अतिथि बना देख भावुक हुए सफाई मित्र, कहा-जिलाध्यक्ष रामरतन पायल की टीम ने जो सम्मान दिया वह जीवन में कभी नहीं मिला

इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने सभी सफाई मित्रों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।

 

स्वयं को मंच पर अतिथि बना देख भावुक हुए सफाई मित्र, कहा-जिलाध्यक्ष रामरतन पायल की टीम ने जो सम्मान दिया वह जीवन में कभी नहीं मिला

सम्मान समारोह के प्रभारी सुनील उपाध्याय ने कहा कि हमने कई आयोजन देखें लेकिन आज कटनी में सफाई मित्रों के आतिथ्य में जो अनुभूति हमें प्राप्त हुई वह हमारे जीवन की अनमोल पूंजी के सम्मान है। सामाजिक न्याय पखवाड़े के जिला प्रभारी मृदुल द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, जिला महामंत्री चेतन हिंदूजा, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कन्हैया तिवारी, पूर्व निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरी, लक्ष्मण विरवानी, भँवर सिंह चौहान, सुरेश रोचलानी, गीता गुप्ता, दीपक टण्डन, प्रीति सुरी, यज्ञदत्त मिश्रा, रविन्द्र मिश्रा छुट्टटू, सीमा जैन, मनोज नौगरहिया, अहमद बख्श, पार्वती तामिया, मुकेश तिवारी मंगल, अमित पूरी, अजय माली,  सुमित जायसवाल, शिवम पांडेय आशीष तिवारी आदि भाजपाजन उपस्थित रहे।

स्वयं को मंच पर अतिथि बना देख भावुक हुए सफाई मित्र, कहा-जिलाध्यक्ष रामरतन पायल की टीम ने जो सम्मान दिया वह जीवन में कभी नहीं मिलास्वयं को मंच पर अतिथि बना देख भावुक हुए सफाई मित्र, कहा-जिलाध्यक्ष रामरतन पायल की टीम ने जो सम्मान दिया वह जीवन में कभी नहीं मिला

Show More

Related Articles

Back to top button