MADHYAPRADESH

लोगों का गुस्सा फूटा: लॉकडाउन का पालन कराने निकले अफसरों पर चित्रकूट में हमला, पथराव

सतना,चित्रकूट। सोमवार को सोमवती अमावस्या होने के कारण चित्रकूट धाम में मंदाकिनी स्नान और कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा करने लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसे रोकने रविवार को सतना का जिला प्रशासन और पुलिस ने यूपी प्रशासन की मदद से सीमा सील कर दी और धाम में प्रवेस के मार्गों को बंद करने का काम किया गया। प्रशासनिक अमले द्वारा क्षेत्र के लोगों को भी घरों में रहने समझाइश दी गई लेकिन असामाजिक तत्वों को यह इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने प्रशासनिक अमले पर ही हमला कर दिया। इस हमले के दौरान शराबियों और कुछ युवकों ने जमकर पत्थरबाजी की जिससे प्रशासनिक वाहनों के कांच टूट गए। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और हमला करने वाले लोगों के खिलाफ नयागांव थाने में मामला दर्ज किया गया।

बताया जा रहा है कि जिले के चित्रकूट में 60 घंटे के लिए लागू लाकडाउन का पालन कराने निकले प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा घूम-घूम कर अपील की जा रही थी इसके साथ ही सोमवती अमावस्या के दिन भीड़ ना बढ़े इसे देखते हुए यूपी और एमपी की बार्डर सहित आने-जाने वाले मार्गों को सील किया जा रहा था। तभी नयागांव के खटीकाना मोहल्ले पर कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रशासनिक दल पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के वाहनों पर पत्थर फेंके गए। इससे एसडीओपी चित्रकूट की गाड़ी का कांच टूट गया। नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी के अनुसार लाक़ाउन के पालन और अमावस्या को देखते हुए चित्रकूट को सील करने का काम किया जा रहा था तभी मोहल्ले में कुछ शराबी तत्व बैठे थे।

Related Articles

Back to top button