युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआइ ने मज़दूरों का सम्मान कर मनाया विश्व श्रमिक दिवस

देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हमेश गुमनाम रहकर बड़ी बड़ी चुनोतियाँ का सामना कर देश मे बड़े-बड़े डेम,पुल,गगनचुंबी इमारतों का निर्माण करने वाले,धरती फाड़ कर खनिज निकलने वाले मेहनतकश श्श्रमिकों का सम्मान युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित एवं एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशु मिश्रा अंशू द्वारा मिठाइयाँ,गमछे,मोती-माला,एवं फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया।

मनु दीक्षित एवं अंशू मिश्रा ने बताया की देश भर में श्रमिकों का योगदान अमूल्य है,देश में आए कारों संकटकाल में मोदी सरकार ने इनहि मज़दूरों को कई किलोमीटर पैदल चलने छोड़ दिया था,तब कांग्रेस के देश भर में नताओं एवं समाजसेवियों ने आगे आकर इनकी मदत की थी,कांग्रेस हमेशा से मज़दूर गरीब किसान की होतचिंतक रही है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा पीसीसी मेम्बर आनंद पटेल,व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रौनक़ खंडेलवाल,समजसेवी राजेंद्र सिंह बघेल,मुड़वारा एनएसयूआइ अध्यक्ष शुभम मिश्रा,कालेज अध्यक्ष अजय खतीक,उपाध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी,अर्जित खरे,राहुल यादव,आकाश पटेल,उपस्थित रहे।

Exit mobile version