HOME

महामारी है, दंगे नहीं जो मौत के आंकड़े उजागर न हों – गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

इंदौर। प्रदेश नहीं, पूरे विश्व में महामारी से मौतें हो रही है। लोग दंगों में नहीं मर रहे हैं, इसलिए आंकड़े छुपाने का सवाल ही नहीं उठता है। सरकारी कागज की एक प्रक्रिया होती है, इसलिए भ्रम की सि्थति पैदा हो रही है।

यह बात प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का महामारी के इस दौर में ट्वीट करने के अलावा कोई योगदान नहीं है। एक नेता ने ट्वीट कर दिया कि उड़ीसा में आक्सीजन का इंतजाम किया है। पांच टैंकर प्रदेश सरकार भेज दें, क्या कांग्रेस नेता खुद इंतजाम नहीं कर सकते। संबंधित जिलों के कलेक्टरों को भी वे प्रस्ताव तक नहीं भेज रहे है। डेढ़ साल पहले प्रदेश में राजनीति करने का अवसर था, तब कमल नाथ ने राजनीति का मौका गंवा दिया। अब महामारी में राजनीति कर रहे है।

Show More
Back to top button