HOMEMADHYAPRADESH

MP के तीन शहराें में पारा 43 डिग्री पर, 19 स्थानाें पर चली लू

MP के तीन शहराें में पारा 43 डिग्री पर, 19 स्थानाें पर चली लू

Mp weather मध्य प्रदेश में लगातार चल रही गर्म हवाओं के कारण तापमान के बढ़ने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गुरुवार काे प्रदेश में सबसे अधिक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान खंडवा, दमाेह, नौगांव एवं खजुराहाे में दर्ज किया गया। ग्वालियर, टीकमगढ़ एवं नौगांव में तीव्र लू रही। भाेपाल, गुना, खरगाेन, राजगढ़, रतलाम, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी खजुराहाे, मंडला, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी एवं उमरिया में लू चली।

वर्तमान में किसी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से मौसम शुष्क बना हुआ है। पड़ाेसी राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान एवं गुजरात में भी गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। वहां से लगातार आ रही गर्म हवाओं के कारण मप्र में तपिश बढ़ रही है। बुधवार काे राजधानी का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया, जाे सामान्य से पांच डिग्रीसे. अधिक रहा। यह मंगलवार के अधिकतम तापमान 40.3 डिग्रीसे. की तुलना में 0.1 डिग्रीसे. अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्रीसे. दर्ज किया गया, जाे सामान्य से एक डिग्रीसे. कम रहा।

Show More
Back to top button